(www.arya-tv.com)रविवार को रायबरेली जिले के एक अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज कराने आए परिजन के साथ एक चिकित्सक द्वारा अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
परैया छतोह के निवासी जावेद वारसी की 8 साल की भांजी आसिफा बीमार हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए 11 सितंबर को मधुबन रोड पर संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम लाए। अस्पताल स्टाफ ने उसे तत्काल भर्ती कर लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया। कुछ घंटों बाद आसिफा की मौत हो गई। इस पर परिजन ने रोना शुरू कर दिया।
चिकित्सक ने परिजन को धमकना शुरू किया
यह देख वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. धीरज चंदेल ने परिजन को धमकाना शुरू कर दिया और बचे हुए बिल की रकम जमा कर वहां से चुपचाप चले जाने का फरमान सुना डाला। ऐसा न करने पर पुलिस बुलवा कर हवालात में भिजवाने की धमकी भी दे डाली। इससे भी मन नहीं भरा तो गुंडों से उन्हें जमीन में गड़वाने की बात भी बोल रहा था। उनकी इस करतूत को परिजनों में से ही किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और आज मामला सोशल मीडिया पर आने से लोगो मे चर्चा का केंद्र बन गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने मामला संज्ञान में आने की बात कहते हुए जांच कराने की बात कही है।