(www.arya-tv.com)jee main result 2020 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए ) ने जेईई मेन के नतीजे शुक्रवार देर रात जारी कर दिए गए। इस अखिल भारतीय परीक्षा में एल गोकुलनाथ प्रदेश के टॉपर रहे हैं। उन्होंने 99.9993050 परसेंटाइल हासिल कर यह सफलता पाई है। वहीं छात्राओं में तापसी कौर अव्वल रही हैं। उन्हें 99.9362643 परसेंटाइल मिले हैं। देर रात करीब 11 बजे यह नतीजे सामने आए। एन टी ए ने नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी की है। फाइनल आंसर-की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, जेईई मेन की परीक्षा पहली से छह सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित इस परीक्षा में पिछली के मुकाबले उपस्थिति कम रही थी। इस साल कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
नतीजों को लेकर अभ्यर्थी सुबह से ही आस लगाए बैठे हुए थे। दिन भर की मशक्कत के बाद रात करीब 11 बजे टॉप परसेंटाइल और प्रदेश के टॉपर्स की यह सूची सामने आई। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि देर रात तक नतीजे वेबसाइट पर नहीं देखे जा सके।
एल गोकुलनाथ नोएडा के समर विला स्कूल के छात्र रहे हैं। छात्र ने जनवरी की जेईई मेंस की परीक्षा में भी 99.99 परसेंटाइल हासिल किए थे। छात्र के पिता आर लोगणादान ने जानकारी दी कि वह लॉकडाउन के दौरान नोएडा सेक्टर 120 से चेन्नई आ गए थे। उनका परिवार तब से चेन्नई में ही रह रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि कि उनके बेटे एल गोकुलनाथ ने सितंबर में ही हुई परीक्षा के दौरान चेन्नई केंद्र में ही परीक्षा दी है। उन्होंने दावा किया कि पूरी तरह से परीक्षा का परिणाम अभी उनके पास नहीं है। बावजूद इसके अभी तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार उनके बेटे एल गोकुलनाथ ने 99.99 परसेंटाइल अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह छात्र एल गोकुलनाथ ने जानकारी दी कि सितंबर में आयोजित हुई जेईई मेंस की परीक्षा में उसके बेहतर अंक आये हैं। अब वह सितंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी कर रहा है।