अयोध्या:श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर मंथन

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया था। इसके लगभग एक महीने के भीतर ही मंदिर का नक्शा भी अयोध्या विकास प्राधिकरण से पास हो गया था। मंदिर निर्माण का काम शुरू करने के लिए मशीनें भी अयोध्या पहुंच गई हैं। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले प्रशासन इस बात को लेकर मंथन कर रहा है कि निर्माण कम्पनी में शामिल कर्मचारियों के आवागमन को देखते हुए मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था ठीक कैसे की जाए।

इसी को लेकर रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक हाईवे पर स्थित तारा जी रिजॉर्ट में चल रही है। जिसमें राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर प्रदान पर मंथन हो रहा है। मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद यहां की सुरक्षा को निर्माण से जुड़े लोगों के आवागमन के मद्देनजर समीक्षा हो रही है।