सुपरस्टार प्रभास अब फिल्म आदिपुरुष में प्रभु राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों जब यह खबर सामने आई थी तो उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है जो और भी इंट्रेस्टिंग है।
दरअसल, डायरेक्टर ओम राउत की इस मेगा बजट 3डी फिल्म में सैफ अली खान विलन के अवतार में नजर आएंगे। वह लंकेश के किरदार में दिखेंगे। इस बात की जानकारी मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
इस खबर पर सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का भी रिऐक्शन आया। उन्होंने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, इतिहास का सबसे हैंडसम दानव…माई मैन सैफ अली खान। प्रड्यूसर भूषण कुमार ने बताया, सैफ ने तान्हाजी में उदयभान के रोल से हम लोगों के होश उड़ा दिए। अब वह आदिपुरुष में अपने रोल से और ऊंचाई छूनेवाले हैं। अच्छे और बुरे की इस लड़ाई में प्रभास के साथ वह पर्फेक्ट चॉइस हैं।
पोस्टर में लंकेश यानी रावण को दिखाने की कोशिश की गई है। पोस्टर से साफ है कि यह फिल्म हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज होगी। आदिपुरुष 3डी हिंदी ओर तेलुगू में फिल्माई जाएगी जबकि तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई इंटरनैशनल लैंग्वेज में डब की जाएगी। फिल्म अभी प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है जिसकी शूटिंग 2021 से शुरू हो सकती है। फिल्म के 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है।
बता दें, इससे पहले सैफ ने ओम राउत के साथ फिल्म तान्हाजी में काम किया था। इसमें भी सैफ विलन के रोल में नजर आए थे। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था।