मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; चार की मौत, जियारत करने जा रहे थे सभी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार की दोपहर सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा। मृतकों में एक महिला, उसके दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जियारत करने जा रहे थे चारों

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खुनक गांव निवासी असगर की पत्नी मुकबरी, बेटी सना अंसारी, बेटा गुनगुन और जुबेर एक की बाइक पर सवार होकर रविवार को वजीरगंज जियारत करने जा रहे थे। जुबेर बाइक चला रहा था। लेकिन बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर जीटीआई कॉलेज के पास मिनी ट्रक ने टक्कर मारते हुए सभी को कुचल दिया।

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाय। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा रही है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है।