मौत का लाइव टेलीकास्ट करना चाहता था, फेसबुक ने बैन किया अकाउंट

International

(www.arya-tv.com)ले पेक । फेसबुक ने लंबे समय से बीमार चल रहे तथा अपनी मौत का सीधा प्रसारण करने की मंशा रखने वाले एक व्यक्ति के ‘लाइव ब्रॉडकास्ट पर रोक लगा दी है। एलन कॉक नाम के व्यक्ति ने शुक्रवार को अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा था कि वह अपने जीवन का अंतिम भोजन ले चुका है, जो कि एक पेय पदार्थ था। इसमें उसने कहा, ‘मुझे पता है कि आने वाले दिन बहुत कठिन रहने वाले हैं, लेकिन मैं अपना फैसला ले चुका हूं।

कॉक ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों से चिकित्सकीय मदद के जरिए मृत्यु देने की अपील की थी। उसने घोषणा की थी कि वह खाना-पीना त्याग रहा है। उसके पत्र के जवाब में मैक्रों ने कहा था कि फ्रांस का कानून चिकित्सकीय मदद से मृत्यु की इजाजत नहीं देता है। इसके बाद कॉक ने शुक्रवार शाम फेसबुक पर लिखा था कि वह खाना-पीना छोड़ रहा है। उसने अपने जीवन के अंत का सीधा प्रसारण करने की योजना बनाई थी, लेकिन कॉक के फेसबुक अकाउंट पर शनिवार को संदेश आया किए उसके द्वारा वीडियो पोस्ट करने पर मंगलवार तक रोक लगा दी गई है।