एसजीपीजीआई अस्पताल में जंगली जानवर बिज्जू के घुसने से मचा हड़कंप

Lucknow

लखनऊ।(आरएनएस ) एसजीपीजीआई अस्पताल में जंगली जानवर के घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर एनिमल कैचर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जानवर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। राजधानी के एसजीपीजीआई अस्पताल में जंगली जानवर बिज्जू के घुसने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एनिमल कैचर टीम को बुलाया गया।

टीम ने जंगली जानवर को पकड़ कर वापस जंगल में छोड़ दिया। एसजीपीजीआई में घुसा जंगली जानवर बिज्जू। एसजीपीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के सेमिनार हॉल में घुसा जंगली जानवर बिज्जू। आनन-फानन में एनिमल कैचर टीम को बुलाया गया।जंगली जानवर बिज्जू को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर नारायण प्रसाद ने बताया कि दोपहर में एक कर्मचारी ने जानवर को सीलिंग फैन पर अटका देखा। आनन-फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग को दी। मौके पर एनिमल कैचर टीम को बुलाया गया। टीम ने जानवर को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया गया है। सेमिनार हॉल पूरी तरह से खाली है। किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।