(www.arya-tv.com)नई दिल्ली। हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नॉलजी सात सितंबर को आईपीओ जारी करने जा रही है। इसे 9 सितंबर तक सब्सक्राइब करने का मौका है। इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी चर्चा है। ग्रे मार्केट में यह शेयर अभी 75 पर्सेंट प्रीमियम पर चल रहा है। इस शेयर के लिए प्राइस बैंड 165-166 रुपये रखा गया है। ग्रे मार्केट में यह 115-125 रुपये अधिक के प्रीमियम पर मिल रहा है।
हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नॉलजी की तरफ से 110 करोड़ का फ्रेश शेयर इश्यू किया जा रहा है। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर की तरफ से 3 करोड़ 56 लाख 63 हजार 585 तक शेयर बेचे जा रहे हैं। इस फील्ड के जानकारों का कहना है कि इस कंपनी का बिजनस मॉडल काफी अच्छा है जिसके कारण कॉम्पटिशन काफी कम है। इस तरह की कंपनियां प्राइसिंग पावर अपहोल्ड करती हैं।
हैपिएस्ट माइंड्स के प्रमोटर अशोक सूता मिडकैप आईटी फर्म माइंडस्पेस के फाउंडर रह चुके हैं। बाद में इस कंपनी को लार्सन ऐंड टूब्रो ने खरीद लिया था। अशोक सूता विप्रो के साथ 15 सालों तक काम किया। कंपनी के रेवेन्यू मॉडल की बात करें तो इसका 97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल विंग से आता है। यह इन्फोसिस, कॉग्निजेंट, माइंडट्री से कहीं ज्यादा है। इन कंपनियों का ऐवरेज कंट्रीब्यूशन 40-50 फीसदी के करीब है।