मथुरा में आधे घंटे की बारिश बनी आफत:पानी के तेज बहाव में कुत्ते, कार व रिक्शा बहते नजर आए

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार की शाम आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। सबसे बुरा हाल स्वामी घाट पर रहा। यहां यमुना किनारे पानी का बहाव इस कदर वहां एक कार उल्टी दिशा में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से निकालने में कामयाब रहे। कार सवार वाहन छोड़कर किसी तरह बाहर निकला। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां कई दोपहिया वाहन और कुत्ते पानी के तेज बहाव में यमुना नदी में बह गए।

गर्मी से राहत कम आफत ज्यादा रही बारिश

शहर में शुक्रवार को बारिश शुरू हुई तो लोगो को लगा कि उन्हें गर्मी से राहत मिली है। लेकिन जब बारिश तेज हुई शहर के हालात बदतर होने लगे। जगह जगह से जलभराव की तस्वीर सामने आने लगीं। जलभराव की स्थिति यह थी कि बाजारों में पानी भर गया, जिसके कारण दुकानों में पानी घुस गया। स्वामी घाट पर पानी का बहाव काफी तेज था। तभी एक कार सवार ने उसी बहाव में निकलने की कोशिश की, लेकिन पानी के बहाव के साथ कार बहने लगी। ड्राइवर कार को रोकने का प्रयास कर रहा था, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलकर भागा। कार यमुना में बह गई।