धोनी और बाकी खिलाड़ियों ने तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद प्रैक्टिस शुरू की

Game
  • पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएसके के 2 खिलाड़ियों समेत 13 मेंबर्स 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन हैं
  • इसके पूरा होने के बाद सभी मेंबर्स के दो कोरोना टेस्ट होंगे, इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर यह सभी टीम से जुड़ सकेंगे

(www.arya-tv.com)  चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों ने तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार से आईपीएल के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और रितुराज टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए। पिछले हफ्ते सपोर्ट स्टाफ के 11 मेंबर्स समेत यह दोनों खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से ही ये 14 दिन के लिए आइसोलेशन में हैं।

सीएसके सीईओ केएस विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 13 लोगों के अलावा टीम के बाकी मेंबर्स की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने पर दो बार कोरोना टेस्ट होगा और अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो यह मेंबर्स भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होंगे।

रैना के बाद हरभजन भी टूर्नामेंट से हट सकते हैं
सीएसके के 13 लोगों के संक्रमित होने से कुछ समय के लिए टूर्नामेंट पर खतरा मंडराने लगा था। इसके बाद टीम के उपकप्तान सुरेश रैना निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़कर देश लौट आए। वहीं हरभजन सिंह के भी नहीं खेलने की खबरें सामने आ रही हैं।

हरभजन के अलावा टीम के पास तीन स्पिनर हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, न्यूजीलैंड के लेफ्ट-हैंड मिशेल सेंटनर और भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।

सीएसके की ट्रेनिंग से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की उम्मीद बढ़ी

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के लिए सीएसके की ट्रेनिंग शुरू होना राहत भरी खबर है। इससे 19 सितंबर को लीग के ओपनिंग मैच में सीएसके और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के मुकाबले की उम्मीदें बढ़ गईं हैं।