(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन के फिरोजपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी चले। इसमें सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों तरफ के 10 लोग घायल हैं। घायलों को सीएचसी लाया गया। तीन की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
एसडीएम राजेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे पुलिस टीम के साथ गांव में डटे हुए हैं। बताया जाता है कि गांव निवासी रामचंदर पासवान का पड़ोसी राम खेलावन पासवान के बीच आबादी की जमीन को लेकर महीनों से विवाद चला आ रहा था। रविवार को इसी भूमि पर रामचंदर ने निर्माण कार्य शुरु कर दिया। इसका राम खेलावन के पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
- आबादी की जमीन को लेकर दो गुटों के बीच चल रहा था विवाद
- एक पक्ष ने जब निर्माण कार्य शुरू किया तो दूसरे ने किया विरोध
दोनों तरफ से लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ। सभी को पहले सीएचसी लाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल बैजनाथ (45), दूसरे पक्ष के रामखेलावन और उनका सगा भाई जियालाल (48) को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां तीनों की मौत हो गई।