पालघर साधु हत्याकांड की सीबीआई जांच क्यों नहीं:साध्वी प्राची

Lucknow

नई दिल्ली। दिल्ली से हरिद्वार जाते हुए मुजफ्फरनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की।
साध्वी ने कहा जब सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच हो सकती है तो पालघर की क्यों नहीं।

साध्वी ने पालघर की घटना को शर्मनाक बताया है।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान साधु संतों का देश है ।साधु संतो के साथ देश में ऐसा व्यवहार नहीं हो सकता।

साध्वी ने इस हत्या कांड की CBI जांच कराने की मांग की है। साध्वी ने कहा कि मिशनरी का भी इसमे नाम आया है इसकी भी जांच कराई जाए।साध्वी ने साधुओं की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार को कठघरे में किया खड़ा किया।