आमिर ने तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की, लौटें तो उन्हें दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन करना चाहिए

Fashion/ Entertainment
  • 15 अगस्त को तुर्की की प्रथम महिला से मिले थे आमिर खान
  • फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की में ही करेंगे आमिर

(www.arya-tv.com)भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि तुर्की से लौटने पर अभिनेता आमिर खान को दो हफ्तों के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन करना चाहिए। आमिर इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सिलसिले में तुर्की में हैं और वहां वे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब की पत्नी अमीन एर्दोगन से मुलाकात करके विवादों में आ गए हैं।

अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा, ‘कोविड-19 नियमों के अंतर्गत वापस आने पर आमिर खान को दो हफ्तों के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन किया जाना चाहिए।’ इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘तो आमिर खान को 3 मस्कीटियर्स में से एक के रूप में वर्गीकृत करने को लेकर मैं बिल्कुल सही साबित हुआ हूं।’

स्वामी बोले- मुलाकात के लिए आमिर ने प्रोटोकॉल तोड़ा

इससे पहले तुर्की की प्रथम महिला से हुई मुलाकात को लेकर एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में स्वामी ने कहा था, ‘वे तुर्की गए और वहां के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ साइट सीन पर भी गए। वहां किसी ने उनका फोटो ले लिया और सबको पता लग गया। इस मुलाकात के बारे में हमारे दूतावास को नहीं पता था। जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें इंडियन एम्बेसी के किसी अधिकारी या ऑफिसर को अपने साथ ले जाना चाहिए था। ऐसा लगता है कि उन्हें वहां कुछ खास बातें करना थीं, इसलिए वे मर्यादा को भंग करते हुए उनसे मिलने गए थे।’

तुर्की को कहा भारत विरोधी इस्लामिक देश

आगे उन्होंने कहा, ‘तुर्की हमारे देश की सख्त विरोधी हो गई है, पक्का मुसलमान और जिहादी देश का रूप ले रही है। उन्होंने पाकिस्तान से भी अपना रिश्ता जोड़ लिया है और हिंदुस्तान को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। तो हम सब लोगों को सतर्क रहना चाहिए।’

15 अगस्त को हुई थी मुलाकात

आमिर खान और तुर्की की प्रथम महिला के बीच ये मुलाकात शनिवार 15 अगस्त को हुई थी। जब भारतीय अभिनेता उनसे मिलने के लिए इंस्तांबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन हुबर मेंशन में उनसे मिलने के लिए गए थे। इस मुलाकात के बारे में अमीन एर्दोगन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था और कुछ फोटोज भी शेयर किए थे।