(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉक्टर योगिता गौतम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे ने शव को खेत में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात उरई (जालौन) में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. विवेक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। विवेक, योगिता से शादी करना चाहता था। लेकिन योगिता ने इंकार कर दिया था।
डॉ. विवेक ने पूछताछ में बताया, ‘मंगलवार शाम को मैं जालौन से योगिता से मिलने आगरा आया था। योगिता कार में बैठी तभी उससे बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मैंने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मुझे लगा कि वह मरी नहीं है। मैं अपनी कार में चाकू रखता हूं। उसी चाकू से योगिता के सिर पर वार किए। फिर सूनसान जगह पर शव फेंक दिया। हमारे रिलेशन करीब सात साल से थे।’
बमरौली गांव के पास मिला था डॉक्टर का शव
दरअसल, बुधवार सुबह 26 साल की युवती का शव आगरा में डौकी इलाके में बमरौली गांव के पास खेत में मिला था। उसके सिर और चेहरे पर चाकू से हमला किया गया था। शव लोअर-टीशर्ट में था। स्पोर्ट्स जूते पास में पड़े थे। तलाशी में जेब से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिला। मोबाइल भी गायब था। शाम को शव की शिनाख्त एसएन मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग में पीजी की छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम के रुप में हुई। योगिता मंगलवार शाम से गायब थी। इस बारे में योगिता के परिवार वालों ने पुलिस थाने में शिकायत भी दी थी।