- पांडव नगर और मोरी गेट इलाके में बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात
(www.arya-tv.com) दिल्ली में एक ही रात में 2 अलग इलाकों से गुंडई की घटनाएं सामने आई। पांडव नगर एरिया में शराब के नशे में धुत एक युवक ने लोगों के साथ मारपीट की। दहशत फैलाने और डराने के इरादे से उसने तीन राउंड फायरिंग भी कर दी। मारपीट की वजह से एक गर्भवती महिला जख्मी हो गयी, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहीं मोरी गेट एरिया में एक बस्ती में बदमाशों के एक समूह ने जमकर बवाल काटा।
लोगों के घर और गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए कई राउंड फायरिंग भी की। पांडव नगर थाना के शशि गार्डन इलाके में रविवार रात को शराब न मिलने पर नशे में धुत एक युवक ने लोगों के साथ मारपीट के अलावा तीन राउंड गोली भी चलाई। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। इसके बाद युवक वहां से चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 11:00 बजे शशि गार्डन इलाके में नशे में धुत युवक ने लोगों से शराब की मांग की। लोगों ने कहा वह शराब नहीं बेचते। यह सुनते ही वह भड़क गया और लोगों के साथ मारपीट करने लगा। उसने एक गर्भवती महिला से भी मारपीट कर दी। इसके बाद उसने एक दुकान में घुसकर लूटपाट की। वह दुकान में रखे रुपये और कोल्डड्रिंक ले गया। इस पूरी घटना के बीच उसने तीन राउंड फायरिंग भी की। गनीमत ये रही गोली किसी को नहीं लगी।
पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। घरों और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की :देर रात ही मोरी गेट एरिया ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। यह करीब 15-20 अज्ञात बदमाशों ने जमकर बवाल काटा। कूचा मोहत्तर खान में बदमाशों ने बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग की। उन्होंने घरों और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। यह घटना करीब 12 बजे की है।
ताबड़तोड़ फायरिंग के डर से लोग अपने घरों में छिप गए। बदमाशों ने घरों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। उनके चले जाने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से कई राउंड फायरिंग के निशान और खोके मिले हैं।