दुनिया के टॉप 3 डिसलाइक्स वीडियो में शामिल हुआ ‘सड़क 2’ का ट्रेलर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सड़क 2… फिल्म के निर्माता-निर्देशक महेश भट्‌ट हैं। कलाकार भी आलिया भट्‌ट और संजय दत्त जैसे। पर, संजय और पूजा भट्‌ट स्टारर 90 के दशक की सुपरहिट मूवी सड़क का दूसरा पार्ट लोगों को शायद ही पसंद आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका ट्रेलर दुनिया के सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में टॉप 3 में पहुंच गया है।

ये हैं टॉप 3 मोस्ट डिसलाइक वीडियो

सड़क 2 के ट्रेलर को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग डिसलाइक कर चुके हैं। इसके पहले यानी दूसरे नंबर पर सिंगर जस्टिन बीबर का बेबी सॉन्ग वीडियो है। इसे 11.6 मिलियन यानी एक करोड़ 10 लाख लोगों ने डिसलाइक किया है। अभी दुनिया का मोस्ट डिसलाइक वीडियो है यूट्यूब का 2018 का रिवाइंड वीडियो। इसे यूट्यूब ने खुद पोस्ट किया है। इसे सबसे ज्यादा 18.2 मिलियन यानी 1 करोड़ 80 लाख लोग अब तक डिसलाइक कर चुके हैं।

5 दिन पहले हुआ रिलीज और हालत यह

रिलीज होने के महज 5 दिन के अंदर ही ट्रेलर का ये रिकॉर्ड बनाना बताता है कि इस बार स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस किसी अंजाम तक पहुंच सकती है। जल्दी ही सड़क 2 का ट्रेलर नापसंद किए जाने वाले वीडियोज में पहले नंबर पर भी आ सकता है। हालांकि इंडिया में यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा नापंसद किए जाने वाले वीडियोज में यह पहले नंबर पर है।