(www.arya-tv.com)फोर्स और दृश्यम जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत बेहद गंभीर है और वे हैदराबाद के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इससे पहले उनके निधन की गलत खबर आने के बाद कुछ सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी, हालांकि गलती का अहसास होते ही वे और आम यूजर्स उनके लिए प्रार्थनाएं करने लगे।
रितेश देशमुख ने कामत को लेकर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘निशिकांत कामत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वे अभी भी जीवित हैं और लड़ रहे हैं। चलो उनके लिए प्रार्थना करते हैं।’ इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सभी सम्मानित मीडिया संस्थानों से, जिन्होंने निशिकांत कामत से जुड़ी खबर दिखाई थी, उनसे निवेदन है कि वे कृपया एक स्पष्टीकरण भी दे दें।’
कई यूजर्स ने कामत के निधन की झूठी खबर चलाने वालों पर गुस्सा जताया। एक यूजर ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन को पोस्ट किया।
लिवर सिरोसिस से पीड़ित रहे हैं कामत
कामत को काफी पहले से लिवर सिरोसिस की बीमारी रही है, और उनकी यही बीमारी एकबार फिर सामने आ गई है। जिसके बाद उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस बीमारी में लिवर ठीक से काम नहीं करता है।
50 साल के कामत को मुंबई मेरी जान, फोर्स, लय भारी (मराठी), दृश्यम, रॉकी हैंडसम और मदारी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2005 में मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से निर्देशन में डेब्यू किया था। जो कि उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
‘दृश्यम’ से मिली सबसे ज्यादा शोहरत
बॉलीवुड में उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।
कई फिल्मों में एक्टिंग भी की
वे हाथ आने दे, सतच्या आत घरात(मराठी), 404 एरर नॉट फाउंड, रॉकी हैंडसम, फुगे, डैडी, जुली-2, भावेश जोशी जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। इनमें से साल 2016 में आई अपनी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल