टीला ढहने से जमीदोंज हुई बस्ती और वाहन, कई परिवार बेघर, सामुदायिक भवन में गुजारी रात

National
  • गलतागेट इलाके में लालडूंगरी के पीछे गणेशपुरी बस्ती की घटना
  • करीब 90 कच्चे मकानों में जमा मिट्‌टी का मलबा, कई घर टूटे

(www.arya-tv.com) शहर में गुरूवार को हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया। इस बीच दिल्ली रोड पर गलतागेट इलाके में लालडूंगरी गणेश मंदिर के पीछे गणेशपुरी बस्ती में कई वाहन और वाहन जमींदोज हो गए। इससे सैंकड़ों की संख्या में वहां रहने वाले लोगों को बेघर होकर नजदीक ही एक सामुदायिक केंद्र में रात गुजारनी पड़ी।

सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन और स्थानीय निवासी पशुपतिनाथ शर्मा ने बताया कि बस्ती के पास मिट्‌टी का बड़ा टीला था।मूसलाधार बारिश से टीला पानी सोखता रहा। लेकिन गुरूवार अलसुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से मिट्‌टी के टीले में कटाव हो गया। पानी के तेज बहाव में मिट्‌टी के टीले का बड़ा हिस्सा ढह गया और बस्ती में स्थित कच्चे पक्के मकानों में बहकर आ गया। इससे करीब 80 से 90 से ज्यादा घरों में करीब 5 से 6 फीट मिट्‌टी जम गई। घरों में पानी भरने से करीब 20 से 25 परिवार बचने के लिए छतों पर टीनशेड पर जाकर बैठ गए।

सिविल डिफेंस और स्थानीय लोगों ने परिवारों को पहले ही घर से बाहर निकाला

उन्हें स्थानीय लोगों व सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने सकुशल बाहर निकाल लिया। इस मिट्‌टी के टीले के ढहने से करीब 100 वाहन भी दब गए। लोगों का घरेलू सामान और खाने पीने की वस्तुएं भी मिट्‌टी में जमींदोंज हो गई। पशुपतिनाथ के मुताबिक सुबह तेज बारिश से हादसे की आशंका को देखते हुए ही बस्ती में चारों तरफ आवाज लगाकर लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया था। उन्हें सामुदायिक केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया था।