- सोने की तस्करी के मामले में कस्टम डिपार्टमेंट ने राज्य के प्रोटोकॉल ऑफिसर को समन जारी किया है
- कंसाइनमेंट में कुरान भेजी गई थी और यहां कोई नियम नहीं है कि किसी धार्मिक ग्रंथ को देश में बांटने से रोका जाए: मंत्री
(www.arya-tv.com)केरल में सोने की तस्करी के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और कस्टम विभाग बड़े पैमाने पर जांच कर रही है। इस मामले में केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील ने गुरुवार को कहा कि यूएई से भेजे गए 32 बॉक्सों में से 31 अभी नहीं खोले गए हैं। उन्हें दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षित रखा गया है। एक एडप्पल में और दूसरा अलाथियुर के कुरान एकेडमी में। उन्होंने एएनआई से कहा- जिन्हें संदेह है, वे वहां जाकर पड़ताल कर सकते हैं।
दूसरे देश से कंसाइनमेंट के लिए जरूरी कागजात और अप्रूवल के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने कहा, “कॉन्सुलेट तक पहुंचने वाले कंसाइनमेंट्स को इजाजत कस्टम डिपार्टमेंट देता है। कंसाइनमेंट में कुरान भेजी गई थी और यहां कोई नियम नहीं है कि किसी धार्मिक ग्रंथ को भारत में बांटने से रोका जाए। प्रोटोकाल मैनुअल के मुताबिक केवल कंसाइनमेंट का भुगतान होना चाहिए। इसके बाद धार्मिक ग्रंथों को यहां बांटा जा सकता है।”
- जिन्हें संदेह है, वह बक्से की जांच कर सकते हैं
एएनआई से यह पूछे जानेपर कि क्या उन्हें यकीन है कि पार्सल में कुरान थी। इस पर मंत्री ने कहा- मुझे बताया गया है कि इन कंसाइनमेंट में कुरान शामिल है। अगर किसी को कोई संदेह है, तो वे जा सकते हैं और बक्से की जांच कर सकते हैं।
उन्होंने कहा- गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश वाणिज्य दूतावास से जुड़ी थी और मेरी बातचीत उनसे ऑफिशियल ग्राउंड पर हुई थी। कोई किसी व्यक्ति के बैकग्राउंड के बारे में कैसे जान सकता है? मंत्री ने कहा- केरल स्टेट सेंटर फॉर एडवांस्ड प्रिंटिंग एंड ट्रेनिंग (सी-पैट) के एक बॉक्स के अलावा बाकी बॉक्स मेरे द्वारा बताए गए जगह पर ले जाए गए। कंसाइनमेंट को लेने के लिए पहले ही सरकारी वाहन वहां जा रहा था।
- कस्टम विभाग ने प्रोटोकॉल ऑफिसर को समन जारी किया
सोने की तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने राज्य के प्रोटोकॉल अफसर को समन जारी किया है। साथ ही पूछा है कि क्या यूएई वाणिज्य दूतावास के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आने वाले डिप्लोमेटिक बैगेज और अन्य कंसाइनमेंट को छूट (इग्जेम्प्शन सर्टिफिकेट) दिया गया था। इसके बाद मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है।
- प्रोटोकॉल अफसर ने कहा- पूरा सहयोग करेंगे
नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी बी सुनील कुमार ने एएनआई को बताया था- हमें कस्टम्स से नोटिस मिला है। सोने की तस्करी मामले में अपनी जांच को लेकर उन्हें कुछ जानकारियां चाहिए। उन्होंने जो भी मांग की है, उन्हें दिया जाएगा।
- क्या है घोटाला?
पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यूएई से आया एक डिप्लोमेटिक सामान पकड़ा। विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद यूएई वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में जब उसे खोला गया तो उसमें घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों में भरा हुआ 30 किलो सोना मिला। इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।