(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हाल ही में सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन हाल ही में खबर आई कि उन्हें फेफड़ों (लंग) का कैंसर हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका कैंसर स्टेज 3 का है। एक्टर अपने इलाज के लिए जल्द अमेरिका रवाना हो सकते हैं। संजय दत्त ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी थी कि वो अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक ले रहे हैं। इसी बीच संजय के घर पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्पॉट किया गया। ये दोनों संजय दत्त का हाल जानने के लिए आधी रात को उनके बांद्रा स्थित घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर दोनों की कई सारी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
रणबीर और आलिया की घर से बाहर निकलते हुए फोटोज सामने आई है। इस दौरान रणबीर ब्लू शर्ट में दिखे तो वहीं आलिया खुले बालों में ग्रे टॉप में नजर आईं।