- स्वास्थ्य विभाग ने मणिराम छावनी से महंत के शिष्यों व उनके करीबियों की मांगी सूचना
- सीएमओ ने कहा- दो से 12 दिन में उभरते हैं कोरोना के लक्षण
(www.arya-tv.com) मणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास (82) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नृत्य गोपाल दास बुधवार को जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे थे। इसकी जानकारी होने पर अयोध्या जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग अब उन लोगों की सूची बनाने में जुट गया है, जो लोग बीते दिन में नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए हैं।
मथुरा में स्टेशन रोड स्थित सीताराम मंदिर में ठहरे महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। 5 अगस्त यानी 8 दिन पहले महंत नृत्य गोपाल दास प्रधानमंत्री मोदी के साथ अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हुए थे। वह करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मंच पर भी मोदी के साथ बैठे थे।
- पीएम के संक्रमित होने की संभावना नहीं
अयोध्या के सीएमओ घनश्याम सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते के बीच उनके संपर्क में आए उनके करीबी व शिष्यों की सूची उनके आश्रम से मांगी गई। इनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उन सब की कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। बताया कि कोरोना से प्रभावित होने के बाद ही उस व्यक्ति से संक्रमण 2 दिन से लेकर 12 दिन के बीच फैलने की संभावना रहती है। बीते पांच अगस्त को महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत व ट्रस्ट महासचिव चंपत राय भी आए थे? इस सवाल पर सीएमओ ने कहा कि, तब महंत में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया था। ऐसे में पीएम व अन्य के संक्रमित होने की संभावना नहीं है।
- दान देने आए लोगों की सूची प्रशासन के पास नहीं
कोरोना संक्रमण एक हफ्ते के अंदर ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू करता है। इस बीच मंदिर निर्माण के लिए महंत को चांदी सोना व अन्य वस्तुओं का दान करने वालों का तांता लगा रहा। ऐसे लोगों की कोई सूची प्रशासन के पास नहीं है।