लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज जा रहा है।
गोपाल दास जी को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएम योगी जी ने मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन से वार्ता की है।
विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता डॉक्टर साध्वी प्राची ने इस बात की जानकारी दी है।उन्होंने कहा है कि जांच के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साध्वी प्राची जी ने प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की है।
हालांकि उनके एक शिष्य ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।