बिजनेस धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है : श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड

Business
  • श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड ने जून 2020 के परिणामों की घोषणा की

(www.arya-tv.com)प्रमुख स्‍मॉल बिजनेस फाइनेंशियर श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड (श्रीराम सिटी) ने वित्‍त वर्ष 21 की पहली तिमाही के अपने परिणामों की घोषणा की है। कोविड-19 महामारी से प्रभावित तिमाही में, प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति में सापेक्षतया मामूली कमी आई (6 प्रतिशत वार्षिक कमी और 2 प्रतिशत क्रमिक कमी)। दोपहिया लोन बुक में 10 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि हुई। यद्यपि स्‍टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 24 प्रतिशत कम रहा, लेकिन क्रमिक आधार पर 26 प्रतिशत अधिक रहा। परिचालन व्‍यय में काफी कमी आई (18 प्रतिशत वार्षिक और 20 प्रतिशत क्रमिक कमी), और तद्नुसार, परिचालन मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 10 प्रतिशत अधिक है। परिसंपत्ति की गुणवत्‍ता लगातार बेहतर हुई और ग्रॉस स्‍टेज 3 लेवल्‍स 7.28 प्रतिशत रहा (एक वर्ष पहले की तुलना में 161 आधार अंक कम और पिछली तिमाही के मुकाबले 62 आधार अंक कम)। लोन से जुड़ा नुकसान और राइट ऑफ्स पिछली तिमाही के स्‍तरों पर ही लगातार बना रहा। तिमाही में काफी कम वितरण के बावजूद, अनुषंगी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पिछले वर्ष के मुकाबले प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई। श्रीराम हाउसिंग ने भी 2.3 प्रतिशत जीएस3 दर्ज कराया, जो कि पिछले पांच वर्षों में इसकी सर्वोत्‍तम परिसंपत्ति गुणवत्‍ता है।

श्रीराम सिटी के प्रबंध निदेशक व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री वाई.एस. चक्रवर्ती ने बताया कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा बिजनेस धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। हमारे सभी कार्यालय अभी चालू हैं। जून में वितरण में थोड़ी मजबूती आई और हमें वर्ष के बचे समय में कैलिब्रेटेड तरीके से बिजनेस ट्रैक्‍शन बढ़ने की उम्‍मीद है। हमने तिमाही में लागत को शानदार तरीके से नियंत्रित किया, और हमें इस प्रगति के लगातार बने रहने की उम्‍मीद है।