बेंगलुरु हिंसा की CCTV फुटेज, बेकाबू भीड़ ने मचाया तांडव

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात जो हिंसा भड़की उसकी CCTV तस्वीरें सामने आई हैं। CCTV तस्वीरों में हिंसक भीड़ दिखाई दे रही है। हिंसा के दौरान भीड़ ने बैंगलुरु के जिस जेडी हल्ली थाने को निशाना बनाया है उसकी भी तस्वीरें आई है। थाने के अंदर सब तहस नहस कर दिया।

क्या था पूरा मामला
मंगलवार रात कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा कथित रूप से भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के बाद हिंसा भड़क गई। हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को इसे काबू करने के लिए फायरिंग करने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। यह पूरी घटना शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके की है। फिलहाल, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं, राजधानी बंगलूरू में धारा 144 लगा दी गई है।