- ओप्पो ने प्रीमियम खूबियों वाले RENO4 प्रो के साथ नया ट्रेंड शुरू किया
(www.arya-tv.com)नई दिल्ली। यूज़र्स को ‘अनंत का अनुभव’ प्रदान करने के लिए अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने आज भारत में अपने उपभोक्ताओं के लिए ओप्पो रेनो4 प्रो एवं ओप्पो वॉच सीरीज़ प्रस्तुत की। ओप्पो रेनो 4 प्रो 34,990 रुपये के आकर्षक मूल्य में एवं ओप्पो वॉच सीरीज़ 46 मिमी. वैरिएंट के लिए 19,990 रु. तथा 41एमएम वैरिएंट के लिए 14,990 रु. में मिलेगी। अपने प्रीमियम डिज़ाईन एवं उन्नत टेक्नॉलॉजी के लिए प्रतिष्ठित रेनो4 प्रो 90 एचजेड 3डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन एवं 65डब्लू सुपर वोक2.0 के साथ युवा ट्रेंडसेटर्स को अत्यधिक पसंद आएगा। रेनो4 प्रो 90 एचजेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारत की पहली डिवाईस है, जो इस सेगमेंट में प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हुए 34,990 रु. में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन अल्ट्रा-स्मूथ, प्रीमियम एवं बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। रेनो4 प्रो रेनो सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ा रहा है तथा इनोवेटिव इमेजिंग फीचर्स के साथ स्वयं की अभिव्यक्ति करने के लिए यूज़र्स की रचनात्मकता को सशक्त बना रहा है। रेनो4 प्रो एवं इसकी उल्लेखनीय परफॉर्मेंस के साथ यूज़र्स ‘अनंत का अनुभव’ लेने में समर्थ बनेंगे।
ओप्पो वॉच ड्युअल-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले द्वारा पॉवर्ड दुनिया की पहली स्मार्टवॉच है। यह स्टाईलिश, बहुउपयोगी एवं समझदार है। यह उन उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो अपना स्टाईल खास बनाना चाहते हैं। यह गूगल ऐप्स एवं सर्विसेस के साथ प्रोफेशनल से पर्सनल के बीच आसान स्विचिंग के लिए श्रेष्ठ एक्सेसरी है।
इस लॉन्च के बारे में एल्विस जू प्रेसिडेंट ओप्पो इंडिया ने कहा कि भारत के बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए एवं अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजिकल इनोवेशंस प्रस्तुत करते हुए हम ओप्पो रेनो4 प्रो एवं ओप्पो वॉच दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च कर रहे हैं। ये दोनों उत्पद बेहतरीन इमर्सिव स्क्रीन, अत्यधिक तीव्र चार्जिंग एवं इनोवेटिव इमेजिंग खूबियों के साथ ग्राहकों की जरूरतों को शानदार तरीके से पूरा करेंगे। हमें विश्वास है कि आज लॉन्च किए जा रहे हमारे उत्पाद यूज़र्स को व्यवहारिक अनुभव के साथ एक ससंजनपूर्ण परिवेश प्रदान करेंगे और वो खुद की अभिव्यक्ति के लिए ‘अनंत का आभास’ प्राप्त कर सकेंगे।
प्रीमियम लुकिंग ओप्पो रेनो4 प्रो में 3डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन है। यह स्क्रीन 55.9 डिग्री पर वक्र है तथा हाथों में अत्यधिक सुविधाजनक होने के साथ शानदार अपील प्रदान करती है। फ्लुड एवं इमर्सिव यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए रेनो4 प्रो में 3डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन के साथ 90एचजेड का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट एवं 180 एचजेड तक का टच सैंपलिंग रेट है। 90 एचजेड का रिफ्रेश रेट बिना किसी लैग के सुगम एनिमेशन एवं ट्रांजिशन संभव बनाता है तथा जब यूज़र फोटो एलबम या फिर अपना पसंदीदा सोशल नेटवर्क ब्राउज़ करता है, तो उंगिलयों के टच को तत्काल रजिस्टर कर लेता है।