- सी.एम.एस. संस्थापक डॉ. जगदीश गाँधी के स्वास्थ्य में सुधार
(www.arya-tv.com)लखनऊ, 10 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गाँधी के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। कोरोना संक्रमण के उपरान्त डॉ. गाँधी इन दिनों एस.जी.पी.जी.आई. में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं तथापि विगत दो-तीन दिनों में उनके स्वास्थ्य में आशातीत सुधार हुआ है। कोरोना संक्रमण के दौरान एकान्तवास में डॉ. गाँधी डाक्टरों की देखरेख में सामान्य दैनिक चर्या का आराम से निर्वहन कर रहे है, साथ ही, संस्था कार्य हेतु आवश्यकतानुसार सम्बन्धित कार्यकर्ताओं को फोन पर निर्देश दे रहे हैं।