(www.arya-tv.com) गोंडा के तरबगंज तहसील क्षेत्र के उमरीबेगमगंज में भिखारीपुर-सकरौर बांध कटने की खबर पर पहुंचे सूबे के जनशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह यहां पहुंचे। हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में लैंड करने के बाद सर्किट हाउस में आधे घंटे में बाढ़ समीक्षा बैठक कर फिर आगे के लिए उड़ान भर ली। इससे पहले मंगलवार को यहां आए गन्ना मंत्री सुरेश सिंह राणा बांध बचाने के लिए अफसरों की पीठ थपथपा कर लौट गए थे।
आज यहां पहुंचे मंत्री जी ने भी आधे घंटे में सब कुछ परख कर दौरे की रस्म अदायगी कर ली। यहां हुई आधे घंटे की बैठक में जो सूचना विभाग ने वीडियो जारी किया है उसमें मंत्री कम डीएम ज्यादा समझाते नजर आ रहे हैं। डीएम ने बताया कि बांध कटने से इतना संकट नहीं है जितना मीडिया द्वारा दिखाया जा रहा है। मंत्री ने बांध बार-बार टूटने की रिपोर्ट तलब की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी रिपोर्ट नहीं दे सके। जिला प्रशासन ने बताया मंत्री जी प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के बाद आगे के लिए चले जाएंगे।
उधर, भिखारीपुर-सकरौर बांध कटने के बाद सौ गांव चपेट में आ रहे हैं। बांध कटने से सरयू का पानी गांवों में दाखिल होना शुरू हो गया है। गांव वालों का कहना है यह बंधा अब तक पांच बार टूट चुका है और मरम्मत के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। जलस्तर घटने के बाद कटान के खतरे से पहले से ही जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। डीएम ने बताया कि बोल्डर और बालू की बोरियों के साथ बचाव के हर इंतजाम किए जा रहे। गांवों को खाली कराया जा रहा है कोई खतरे की बात नहीं है।