संसद परिसर में अफसरों सांसदों से मिलने आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेशों तक ये रोक जारी रहेगी। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ऐसा किया गया है। अब संसद परिसर में कोई भी सांसदों और अफसरों से फिलहाल नहीं मिल सकेगा।
आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 9851 नए मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कुल 14456 एक्टिव केस हैं।