करीना कपूर खान को है ससुर मंसूर अली खान पटौदी संग समय न बिता पाने का अफसोस

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी की है। और वह उनके परिवार में एकदम फिट बैठती हैं। बॉलीवुड की ‘बेगम’ बेटे तैमूर अली खान की मां करीना अपने हंसते-खेलते परिवार संग लॉकडाउन में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

एक पुराने इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने ससुर मंसूर अली खान पटौदी संग बिताए आखिरी पलों पर खुलकर बात की थी। उनके बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि वह काफी अच्छे और भले इंसान थे। उनका नैचर काफी स्वीट था और उनके आसपास रहना बेहद अच्छा लगता था। करीना आगे कहती हैं कि उनसे होने वाली हर मुलाकात बहुत छोटी होती थी। उसी में ही वह बेहद स्वीट थे। उनके साथ मैं ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई मुझे इस बात का अफसोस होता है और रहेगा।

आपको बता दें कि करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी। उनका एक बेटा है तैमूर जो कि 4 साल को हो चुका है। बॉलीवुड में करीना और सैफ की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दर्शक भी इनकी एक झलक पाने के लिए उतावले रहते हैं।