वर्चुअल समिट: PM मोदी बोले- ऑस्ट्रेलिया से हमारा संबंध बहुत अच्छा है

# ## National

वर्चुअल समिट में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच बातचीत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच संबंध अच्छे हुए हैं। भारत आस्ट्रेलिया से अच्छे संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वैश्विक महामारी के इस काल में हमारी Comprehensive Strategic Partnership की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी। विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक coordinated और collaborative approach की आवश्यकता है।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने कोरोना संकट को एक मौके की तरह देखने का निर्णय लिया है। भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक रिफॉर्म की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बहुत जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।’