आर्य टीवी डेस्क। देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार हो गया है, हालांकि इस बीच एक राहत की खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने को बताया कि कोविड-19 से अब तक 60,490 लोग ठीक हुए हैं।
रिकवरी दरों में लगातार सुधार हो रहा है और इस वक्त यह 41.61 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मृत्यु दर 15 अप्रैल के 3.3 प्रतिशत से घटकर 2.87 प्रतिशत हो गई है, जो विश्व में सबसे कम है। लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग ही अभी उपाय है और पूरी दुनिया कोरोना वायर के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की दर 4.4 प्रति लाख है जबकि भारत में मृत्युदर 0.3 प्रति लाख है, जो दुनिया में सबसे कम है। ऐसा कोविड-19 की समय रहते पहचान हो पाने और उसके प्रबंधन के साथ लॉकडाउन के चलते संभव हो पाया है।