एमपी के बड़वानी में मजदूरों ने हंगामा किया, व्यवस्था न होने से नाराज हैं मजदूर

# ## National

भोपाल। मध्य प्रदेश के बड़वानी में मजदूरों ने हंगामा किया है। घर जानें की मांग को लेकर मजदूरों ने उग्र प्रदर्शन किया है। इस दौरान पथराव की भी खबर है।

आपको बता दें कि देशभर में अलग अलग राज्यों में फंसे किसान वापस अपने घर आने के लिए परेशान हैं। ​लॉकडाउन के बाद से लगातार मजदूरों के पैदल घर जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने बसों को भेजकर किसानों को उनके घर पहुंचाने का फैसला लिया है। इस काम को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन अभी भी बहुत से मजदूर बाहर राज्यों में फंसे हुए हैं।

गुरुवार को मध्यप्रदेश में किसानों ने जमकर हंगामा किया है। बड़वानी में किसानों ने घर भेजने की मांग को लेकर हंगामा किया है। मजदूरों का कहना है कि उनके​ लिए कोई सुविधा नहीं की गई है। बसों की कमी हैं। खाने पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।