आर्य टीवी डेस्क। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। जम्मू कश्मीर के कुलग्राम में स्थित यारीपुरा में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
पुख्ता जानकारी के बाद भारतीय जवानों ने यारीपुरा इलाके को घेर लिया। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। 2—3 आतंकी यहां छिपे हो सकते हैं। बहरहाल अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है। वह भी तब जब पूरा विश्व कोरोना जैसे संकट से घिरा हुआ है।