आर्य टीवी डेस्क। एक तरफ कोरोना का कहर देश झेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ चमगादड़ के बाद अब टिड्डी वाले रोग का खतरा बढ़ गया है। राजस्थान, गुजरात में टिड्डियों का आतंक फैल गया है। यह टिड्डी पाकिस्तान से आ रहे हैं। ये गेहूं, सरसों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं।
छोटे से छोटा टिड्डी दल एक दिन में 500 परिवारों का भोजन खत्म कर सकता है। टिड्डी दल असंतुलित जलवायु वाले स्थानों में पाया जाता है। 8 हजार हेक्टेयर की फसल गुजरात में समाप्त हो गई। एक बार में 2 हजार किमी तक उड़ सकते हैं। सोमालिया और पाकिस्तान में टिड्डी हमला को राष्ट्रीय आपदा करार दे दिया गया है।
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीड़ा ने यह मुद्दा सदन में उठाया था। अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार पाकिस्तान को टिड्डियों की हर जानकारी पड़ोसी मुल्कों से साझा करनी होगी, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया। ये पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान, गुजरात और पंजाब के किसानों के लिए आफत बन गए हैं। राजस्थान में 60 हजार किसान प्रभावित हुए हैं। राजस्थान सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है।