आर्य टीवी डेस्क। कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक अमेरिका में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को स्वीकार किया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने से और अधिक अमेरिकियों की मौत होगी। एबीसी न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप ने पूछा था कि क्या सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को हटाने और ठप पड़ी इकॉनमी को फिर से खोलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ेगा, इस सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘यह संभव है कि ऐसा कुछ होगा।’
डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना के फीनिक्स स्थित हनीवेल कारखाने का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अब अपने घरों या अपार्टमेंट में बंद नहीं होंगे। जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया है कि क्या कुछ और लोग कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा कि हां, ऐसा सकता है कि मगर हमें अपना देश खोलना होगा।
बता दें कि अमेरिका में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहरता रहा है।