(www.arya-tv.com) सिंगर ऊषा उत्थुप ने हाल ही में लॉकडाउन एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की। दरअसल, ऊषा उत्थुप ने फीवर एफएम के शो 100 घंटे 100 सितारे में अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा की। उन्होंने अपने आगे के प्लान्स के बारे में भी बताया।
ऊषा उत्थुप ने आरजे जोहा से बातचीत में बताया कि मैं हर दिन को नया समझती हूं। साधारण समझती हूं। सुबह 6:30 बजे सोकर उठती हूं और प्रार्थना करने के बाद मैं क्लब जाया करती हूं। लेकिन अभी मैं क्योंकि क्लब जा नहीं सकती हूं इसलिए सुबह उठकर डाइनिंग टेबल के चक्कर लगाती हूं।
ऊषा आगे कहती हैं कि यह लॉकडाउन मेरे लिए शानदार साबित हो रहा है। जितने भी लोग हमें सुरक्षित रखने के लिए आगे आकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि हमें यह सोचना चाहिए कि हम इस चीज में ब्लेस्ड हैं, उन लोगों से जो इस समस्या से जूझ रहे हैं। मैंने लॉकडाउन के बीच सिलाई करना शुरू किया है। मैं अपनी पोती के लिए एक रंग-बिरंगा पीस सिल रही हूं। इसके अलावा अभी हाल ही में मेरे ड्राइवर के बेटी हुई है, उसके लिए भी मैं कपड़े सिल रही हूं।