आमिर खान के बर्थडे पर माधुरी ने इस स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो, लेकिन फिल्म दिल में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री को खूब सराहा गया था। आज आमिर के बर्थडे पर माधुरी ने बहुत ही प्यारा पोस्ट लिखकर उन्हें विश किया है। माधुरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे अभी भी याद है जब हम फिल्म दिल की शूटिंग कर रहे थे तो आपने मेरे साथ प्रैंक किया था। आपके बर्थडे पर उन मजेदार पलों को याद करते हुए आपको शानदार दिन की शुभकामनाएं। हमेशा खुश रहो।’

आमिर ने ऐसे सेलिब्रेट किया 54वां बर्थडे, मीडिया के सामने किया पत्नी को किस…

आमिर ने मुंबई में अपने घर पर मीडिया वालों के साथ केक काटा। इस दौरान उनकी पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं। दोनों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और फिर साथ में फोटोज क्लिक करवाईं। दिलचस्प बात ये है कि यहां आमिर और किरण की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली। केक काटने के बाद आमिर ने मीडिया वालों के सामने ही पत्नी किरण को किस किया। आमिर खान और किरण राव की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं