यस बैंक कोविड-19 से लड़ने के लिए समाज के प्रति वचनबद्ध

Business
  • यस बैंक ने कोविड-19 से लड़ने के लिए समाज के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई

(www.arya-tv.com)यस बैंक ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान समाज को सहयोग प्रदान करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरणों व सरकार के साथ मिलकर काम करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। कोविड-19 राहत प्रयासों में सहायता प्रदान करने हेतु बैंक द्वारा की गई पूर्व घोषणा के आधार पर, बैंक ने मौजूदा लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासी मजदूरों और निम्‍न आय वाले व अभावग्रस्‍त वर्ग को भोजन उपलब्‍ध कराने हेतु अक्षय पात्र के साथ सहयोग किया है। इस हेतु, बैंक ने यस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स रिवार्ड पॉइंट्स के रिडेम्‍पशन को अक्षय पात्र के कोविड-19 रिलीफ फीडिंग प्रोग्राम हेतु सक्षम बनाया है।

ग्राहक अब 250 रु., 500 रु. और 1000 रु. के अपने रिवार्ड पॉइंट्स को क्रमशरू 10, 20 और 40 के तीन मील पैकेजेज में सहयोग देने हेतु पर रिडीम कर सकते हैं। सभी डोनेशंस पर धारा 80(जी) के तहत 50 प्रतिशत कर कटौती होगी। कटौती का दावा करने के लिए, कार्डधारी सदस्‍य अपने नाम, पैन कार्ड संख्‍या, ट्रांजेक्‍शन तिथि, मोबाइल नंबर व ईमेल पता के साथ मेल कर सकते हैं। इसके अलावा, बैंक ने मुख्‍यमंत्री राहत कोष कोविड-19 के डोनेशंस के कलेक्‍शन हेतु राजस्‍थान सरकार द्वारा कंट्रिब्‍यूशन कलेक्‍शन बैंकिंग पार्टनर के रूप में राजस्‍थान के लोगों की सहायता का वचन दिया है।