ऑटो ओईएम सहायक क्षेत्र पर निर्भर

Business
  • ऑटो ओईएम सहायक क्षेत्र पर निर्भर

(www.arya-tv.com)अशोक लिलैंड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विपिन सोंढी ने कहा, ऑटो ओईएम सहायक क्षेत्र पर निर्भर हैं। वाहनों के निर्माण के लिए संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला का सुचारू रूप से प्रवाह अत्‍यावश्‍यक है। हालांकि सरकार ने कुछ नियमों व शर्तों के साथ कुछेक क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से परिचालन को पुन: शुरू करने की अनुमति दे दी हैए लेकिन अभी भी परिचालनों को फिर से शुरू करना इंडस्‍ट्री के लिए चुनौती बनी हुई है। इसका कारण यह है कि हो सकता है कि ओईएम उत्‍पादन इकाई ग्रीन जोन में हो, और यदि छोटे पार्ट्स की सप्‍लाई करने वाली एक भी सहायक इकाई रेड जोन में होती है, तो वाहन का कंपोनेंट उपलब्‍ध नहीं हो सकेगा, जिससे उत्‍पादन की प्रक्रिया संभव नहीं हो पायेगी। इसलिए, इंडस्‍ट्री के लिए समय की मांग यह है कि वो स्‍थानीय एजेंसीज के साथ सहयोग करें, ताकि आपूर्ति श्रृंखला का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके जिससे ओईएम उत्‍पादन शुरू कर सकें और राष्‍ट्र के आर्थिक पुनरुद्धार को बढ़ाने में सहयोग दे सकें।