- होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने भारत के लिए की नए टाॅप मैनेजमेन्ट की घोषणा
(www.arya-tv.com)होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड ने आज होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड में नए टाॅप मैनेजमेन्ट की घोषणा की है। अत्सुशी ओगाटा होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड के प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार संभालेंगें। श्री ओगाटा होण्डा मोटर कंपनी, जापान में ऑपरेटिंग एक्ज़क्टिव की भूमिका भी निभाएंगे। श्री ओगाटा अब श्री मिनोरू काटो की जगह लेंगे। श्री मिनोरू काटो 3 साल तक होण्डा के भारतीय दोपहिया संचालन का नेतृत्व करने के बाद 1 मई 2020 को जापान लौट रहे हैं और अब होण्डा मोटर कंपनी, जापान में ऑपरेशन एक्ज़क्टिव एवं चीफ़ ऑफिसर लाईफ क्रिएशन ऑपरेशन की भूमिका निभाएंगे।
श्री अत्सुशी ओगाटा का कार्यकारी विवरण,1962 में जन्मे श्री ओगाटा ने 1985 में होण्डा जापान से अपने करियर की शुरूआत की। साल 2000 में श्री ओगाटा यूरोप चले गए जहां उन्होंने होण्डा मोटर यूरोप लिमिटेड के मोटरसाइकल सेल्स डिविज़न में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाई। अगले छह साल तक उन्होंने क्रमशः जर्मनी और फ्रांस स्थित मुख्यालयों में काम करते हुए, होण्डा मोटर यूरोप लिमिटेड के उत्तरी एवं दक्षिणी संचालन में अनुभव प्राप्त किया। अगले 9 साल (2006-2015) तक उन्होंने चीन में होण्डा की 2 जाॅइंट वेंचर कंपनियों में होण्डा के दोपहिया वाहनों के सेल्स का नेतृत्व किया। पहले 4 साल तक सुंदिरो होण्डा कंपनी लिमिटेड (शंघाई, चीन) के सेल्स डिविज़न में जनरल मैनेजर के रूप में काम करने के बाद वे वुयांग होण्डा मोटर कंपनी (गुआंगझोउ, चीन) के प्रेज़ीडेन्ट बन गए। इसके बाद 2015 में वे मोटरसाइकल ऑपरेशन ऑफिस के जनरल मैनेजर के रूप में जापान लौटे। 2018 में श्री ओगाटा एशियन होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड (थाईलैण्ड) चले गए, जहां उन्होंने मोटर एवं पावर प्रोडक्ट बिज़नेस के लिए होण्डा के रीजनल ऑपरेशन्स (एशिया एवं ओशिनिया क्षेत्र) के डायरेक्टर के रूप में काम किया और 2019 में इसी प्रोफाइल में एक्ज़क्टिव डायरेक्टर के पद पर आ गए।