लखनऊ। कोरोनावायरस वायरस के चलते मंगलवार को सरोजनी नगर तहसील में एसडीएम सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी द्वारा न्यूज पेपर को घर घर पहुंचाने वाले हॉकरो व पत्रकारों को कोविड—19 राहत सामग्री किट का वितरण किया गया इस अवसर पर तहसीलदार उमेश सिंह भी मौजूद थे।
एस डी एम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज का एक अहम् हिस्सा है और लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो विषम परिस्थितियों में भी चाहें धूप हों या छांव गर्मी हो सर्दी दिन हो या रात ऐसे में वह निकलकर खबरों को इकट्ठा करने का काम करता है। एसडीएम ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे मीडिया कर्मी काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इसमें हम लोगों को सुबह अखबारों के माध्यम से ताजा समाचार दिखाने वाले समाचार पत्र वितरको का भी अहम योगदान रहता है। पत्रकारों में सुशील सिंह, अंकित शुक्ला, आशीष सिंह, अरविंद सिंह चौहान, राकेश यादव, आसिफ खान, राहुल तिवारी, महेंद्र राजपूत,सन्तोष उपाध्याय, अशोक द्विवेदी, आनन्द सिंह, नीरज श्रीवास्तव,राम राज, उपस्थित थे।
गरीबों के बच्चों को भी किया दूध वितरण-
एसडीएम सरोजनी प्रफुल्ल त्रिपाठी व तहसीलदार उमेश सिंह ने कोरोना किट वितरण के बाद गहरू गांव में सड़क किनारे झोपड़ पट्टी में रह रहे लोगों के बच्चों को दूध भी वितरित किया।