लखनऊ। लाकडाउन के बीच पूरे प्रदेश में भारत रत्नडा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती सादगी से मनायी गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेंत सभी मंत्रियों, विधायकों व सांसदों ने अपने आवास पर ही बाबा साहब के चित्र पर ही पुष्पांजलि आर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजधानी की मोहनलालगंज संसदीय सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अपनी विधायक पत्नी जयदेवी के साथ अपने दुबग्गा स्थित आवास पर डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धंजलि अर्पित की। सांसद ने कहा कि देश में इस समय कोरोना महामारी का असर है जिसके चलते ही सम्पूर्ण देश में लाकडाउन है।उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संदेश में लाकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। सांसद ने कहा कि जनहित की दृष्टि से आवश्यक है क्योंकि घरों में रह कर ही इस महामारी से जीता जा सकता है। उन्होने कहा कि आज भारत रत्न डा. भीमराव अमबेडकर की 129 वीं जयंती है और लाकडाउन की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है इसी के चलते उन्होने घर ही बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सांसद ने कहा कि हमें बाबा साहब के जीवन से प्ररणा लेनी चाहिए। सांसद ने लोगों से लाकडाउन का पालन करने व सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की भी अपील की और कहा कि सभी के सहयोग से ही भारत इस लड़ाई को जीतेगा।