- सादगी से मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती—नरेश वाल्मीकि
- समाज के लोगों ने घरों पर ही मनायी बाबा साहेब की जयंती
- दियें जलाकर बाबा साहेत को याद किया
(www.arya-tv.com)सफाई संयुक्त मोर्चे के संयोजक नरेश वाल्मीकि ने बताया कि पूरे देश में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी जयन्ती मनायी गायी है इस अवसर पर सफाई कर्मचारी /बाल्मीकि समाज ने अपने घरों पर दीप व मोमबत्ती जला कर भारत के संविधान कि रक्षा और बाबा साहब के बताये हुये रास्ते पर चलकर समाज में शिक्षा के प्रति जागरूक होकर देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिंखा जायं और समाज को संगठित होकर संघर्ष करना यह बाबा साहब के मुख्य मत था। संयोजक ने बताया कि कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडॉउन की स्थिति को देखते हुए बाबा साहेब की जयंती को समाज द्वारा बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया जिसमें यह तय किया गया था कि सभी लोग अपने—अपने घरों पर रह कर ही सिर्फ लाइटें जलाकर और बाबा साहेब के फोटो पर दियां जलाकर उनको याद किया जायेगा साथ ही समाज के लोगों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा के माध्यम से समाज को आगे ले जाना हैै जिससे बाबा का देश के प्रति बलिदान लोगों को युगो—युगो तक ध्यान रहे। जय भीम—जय भारत।