केजरीवाल बोले- ​जहां 3 मरीज मिलेंगे उन इलाकों को करेंगे सीज, हम सब मिलकर लड़ेंगे

# ## National

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का समर्थन किया है। केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत जरूरी था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जिन इलाकों में 3 मरीज मिलेंगे उन इलाकों को सीज किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आंकड़े बढ़े हैं इसमें तब्लीगी जमात के लोगों की संख्या ज्यादा है। कुल आंकड़ों में मरकज के मरीज बहुत बड़ा हिस्सा रखते हैं। 1510 में से 1071 मरीज जमाती बताए जा रहे हैं। इनमें से 377 लोग बाहर से दिल्ली आए हैं दिल्ली की जो स्थिति है डरावनी है। हालांकि उन्होंने कहा कि यकीन मानिए हम जीत जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि 2 महीने से हवाई यात्रा चल रही थी। इससे काफी लोग विदेश से आए जिससे स्थिति और खराब हुई है।

दिल्ली सरकार ड्राइवरों के लिए 5000 रुपए दे रही है। इसके लिए वेबसाइट पर आवेदन मांगे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि वेबसाइट चल नहीं रही है इस पर उन्होंने कहा कि आप सभी निश्चिंत रहें सबको इसका लाभ दिया जाएगा। वेबसाइट बहुत बिजी है केजरीवाल ने कहा आप चिंता ना करें सब को पैसे की सहायता दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा हम सब मिलकर कोरोना का सामना करेंगे।

मरीजों की संख्या बढ़ रही है
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में 24 घंटों में 356 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 से ज्यादा पहुंच गया है कुल संख्या का 71 फ़ीसदी संक्रमित मामले तबलीगी जमात के बताए जा रहे हैं। 25 फ़ीसदी बाहर से आए लोग हैं। आरएमएल हॉस्पिटल में अब तक 24 लोगों की मौत