गूगल भी कोरोना में भारतवासियों के साथ,खाना और ठहरने की जगह बतायेगा एप
(www.arya-tv.com)कोरोना ने जहां एक ओर पूरी दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपा रखा वहीं हमारी सरकारी और गैर सरकारी प्रणाली इस बीमारी के रोकथाम में अनेकों प्रकार के नये अविष्कार करने में जुटी है इसी कड़ी में विश्व के सबड़े बड़े सर्ज इंजन गूगल ने भी हमारे देश भारत की मदद के लिए एक ऐसे एप का निर्माण किया है जिसके द्वारा हम आसानी से भोजन व ठहरने के स्थान ढ़ूढ सकते हैं। आशा की जाती है कि यह एप हमारे भारत के उन नागरिकों के बहुत ही काम आयेगा जो कि लॉकडॉउन की अवधि में अपने घर नहीं पहुंच पाये और कहीं बीच में रह गये हैं।
क्या है इस ऐप के फीचर
Google (गूगल) इंडिया ने एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से लोगों को भोजन ढूंढने और उनके शहरों में रैन बसेरों (नाइट शेल्टर्स) का पता लगाने में मदद मिलेगी। कोरोनावायर कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) के चलते भारत समेत ज्यादातर दुनिया के देशों में लॉकडाउन चल रहा है। आज ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की सीमा के बढ़ाकर 3 मई 2020 तक कर दिया है। ऐसे में लोगों को लिए ये फीचर बड़े काम का हो सकता है जिसमें फूड और नाइट शेल्टर्स को खोजने में मदद मिल सकती है।
कैसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स (Google Maps) को डाउनलोड करना होगा। इसे आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर का ऑप्शन होम मेज पर मिल जाएगा।