नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 3 मई तक भारत में ट्रेने नहीं चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए यह फैसला लिया है कि 3 मई तक ट्रेने नहीं चलेंगी।
भारत में अब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ गया है। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रेन व अन्य जरूरी वाहन चल सकते हैं। हालांकि इस अटकलों पर पूर्णतय: विराम लग गया है। रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है। अब 3 मई के बाद अगर सब ठीक रहा तो एक बार फिर पटरियों पर ट्रेनें दौड़ेंगी।