पीएम मोदी का सप्तक मंत्र, देश से मांगा ये वादा

## National

(arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 7 बातों में उनका साथ मांगा है। उन्होंने कहा है कि देशवासी इन साथ बातों में साथ दें।

पहली बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरत है। उन्हें कोरोना से बचाना है।

दूसरी बात
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें। उपयोग करें।

तीसरी बात
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करें। गर्म पानी का लगातार सेवन करें।

चौथी बात

कोरोना संक्रमण का प्रभाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पांचवी बात

जितना हो सके उतना गरीब परिवार की देखरेख कर उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

छठी बात
आप अपने व्यवसाय अपने उद्योग में अपना काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें। उनका सम्मान रखें और ऐसे वक्त पर उनका साथ दें।

सातवीं बात

कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें। डॉक्टर, नर्स सभी का सम्मान करें उनका गौरव रखें।

इन 7 बातों के साथ प्रधानमंत्री ने क​हा कि आपका साथ विजय प्राप्त करने का मार्ग है। पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जहां हैं वहां रहें सुरक्षित रहें ।