लखनऊ। कोविड-19 संकट के समय में जनप्रतिनिधि और कई कंपनिया सहित कई स्वयंसेवी संगठन लोगों की मदद में आगे आ रहे है। स्थानीय सांसद श्री कौशल किशोर की पहल पर आज एचके इंफ्राविशन रियल स्टेट कंपनी ने मोहनलालगंज के विभिन्न इलाकों में खानपान सामग्री वितरित की।
सांसद, कंपनी के मालिक श्री प्रमोद उपाध्याय और अधिवक्ता श्री ऋषि त्रिवेदी की अगुवाई में कंपनी द्वारा 60 जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री व लंच पैकेट वितरित किया। कंपनी के मालिक श्री उपाध्याय ने सामग्री के वितरण के बाद सांसद को भरोसा दिलाया कि जनहित में आगे भी जरूरत पड़ने पर आगे आकर इस तरह के पुनीत कार्य अवश्य करेंगे।
सांसद ने वितरण के दौरान आमजन से अपील की वे इस परिस्थिति में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, वे हर समय आमजन की हर तरह की सहायता हेतु उपलब्ध है। आप लोग जितना अधिक घर पर रहेंगे, उतना ही जल्द इस बीमारी पर हम सभी विजयी प्राप्त करेंगे। आपको सरकारी आदेशों का पूरी तरह पालन करना है।
इसी क्रम में सरोजिनी नगर विधानसभा के बंथरा में व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, ऋषभ खान, कवि प्रभाकर शुक्ला आज के सहयोग से जरूरतमंदों को माननीय सांसद कौशल किशोर जी ने खाने के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर राशन कार्ड संबंधित कार्यों के लिए खुलवाए गए जनसेवा केंद्र के क्रम में विद्यावती प्रथमपुष्पेंद्र सिंह के द्वारा संचालित जन सेवा केंद्र का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अंकुश शर्मा, ऋषि पांडे, सोनू गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे। जबकि मोहनलालगंज में प्रवीण अवस्थी, तहसील दार विवेकानंद मिश्रा, मऊ प्रधान प्रतिनिधि सुजीत पांडेय, पूर्व बार एशोसिएशन महामंत्री ललित मिश्रा, पत्रकार एसोशियेशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, संयुक्त मंत्री अनुपम मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य मुकेश द्विवेदी, राघवेंद्र तिवारी, आशीष द्विवेदी, वेद यादव,अरुणेश प्रताप सिंह,गिरीश द्विवेदी, नीशू गुप्ता, ऐ के त्रिवेदी, बउआ गुप्ता, अनूप द्विवेदी,भाजयूमो युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, समाज सेवी आदित्य मिश्रा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
-राहुल तिवारी