- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े 12.25 लाख श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रूपए की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई
- नगरीय क्षेत्र के 4.02 लाख श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र के 2.86 लाख निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका
- प्रदेश में अब तक 4,946 औद्योगिक इकाईयां चालू हो गई
- राजस्व विभाग की सब कमेटी द्वारा आश्रय स्थल की संख्या 5,241 हो गयी
- आश्रय स्थलों में 14 दिन की अवधि पूर्ण करने वाले लोगों का 14 दिन होम क्वारेंटाइन भी सुनिश्चित किया जाये
(www.arya-tv.com)अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े 12.25 लाख श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रूपए की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई है। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र के 4.02 लाख श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र के 2.86 लाख निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की 31,688 फैक्ट्री से सम्पर्क किया गया, जिनमें 28,933 द्वारा अपने श्रमिकों को वेतन का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,946 औद्योगिक इकाईयां चालू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की सब कमेटी द्वारा आश्रय स्थल की संख्या 5,241 हो गयी है जिनमें अब तक रहने वालों की संख्या 1,25,989 है। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थलों में 14 दिन की अवधि पूर्ण करने वाले लोगों का 14 दिन होम क्वारेंटाइन भी सुनिश्चित किया जाये।