संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
(www.arya-tv.com)अटरिया सीतापुर। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नऊआ खेरा मजरा जयपालपुर में शुक्रवार की दोपहर दिल्ली से आये पति पत्नी को क्वांरटीन किया गया।जानकारी के अनुसार युवक स्वामी 26 वर्ष पुत्र साहिद अली पत्नी नरगीस निवासी दिल्ली जो आज दोपहर अटरिया इलाके के नऊआखेरा में अपने साढ़ू के यहां आए थे दिल्ली से गांव पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारन्टीन में रखा गया है वही अटरिया पानपुर में दो युवकों को क्वारन्टीन में रखा गया है। अटरिया उप निरीक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि कल सुबह डाक्टरो द्वार स्क्रीनिंग जांच कराई जाएगी बाहर से आये पति-पत्नी को क्वांरटीन किया ।